NDA क्या होता है। Best Nda Coaching in Lucknow

Best Nda Coaching in LucknowNational Defence Academy (NDA)  हमारे देश का सबसे अच्छा मंच है यदि कोई छात्र इंडियन आर्मी में शामिल होना चाहता है तो, लेकिन इसमे शामिल होना इतना भी आसान नही है इसके लिए बच्चो को सबसे पहले NDA की परीक्षा को पास करना होता है जो कि काफी कठिन होता है और हर किसी के बस की बात नही होती है। देश मे हर साल दो बार इसकी परीक्षा होती है और उन में से केवल कुछ अनुपात में ही बच्चे इस परीक्षा को पास कर पाते है।

Best Nda Coaching in Lucknow
Best Nda Coaching in Lucknow

लेकिन अगर आपका सपना इंडियन आर्मी में जाने का है और अगर आप इस परीक्षा मे पास नही हो पाए है तो भी निराश होने की जरूरत नही है आर्मी में भर्ती होने के लिए समय-समय पर दूसरी प्रकार की भी परीक्षाएं भी होती रहती है।लेकिन आज हम आपको इस पोस्ट में NDA के बारे में जानकारी देंगे कि आप कैसे NDA की परीक्षा की तैयारी कर सकते है। आपको तैयारी के दौरान किन विषयो के बारे में ज्यादा पढ़ना है आदि।

NDA क्या होता है। NDA कर बारे में जानकारी:

Best Nda Coaching in Lucknow भारत मे defence में भर्ती करने के लिए एक राष्ट्रीय अकैडमी है और इसकी स्थापना 7 दिसंबर 1994 में हुई थी और यह इस बात को सुनिश्चित करती है कि जो बच्चे NDA का exam clear करके इसमे आ रहे है उनको defence के बारे में पढ़ाया जाए और ट्रेनिंग दी जाए। इस अकैडमी में जल, थल और वायु तीनो सेनाओं के बारे में पढ़ाया जाता है। जो भी बच्चा NDA के द्वारा defence में शामिल होना चाहता है उसको इस परीक्षा में पास होना बहुत जरूरी है और इस परीक्षा को UPSC के द्वारा आयोजित करवाया जाता है और जो भी बच्चा पास होता है उसको फिर SSB के द्वारा लिए गए invertview को क्लियर करना होता है। इसके बाद ही आखरी चयन होता है।

लखनऊ में NDA कोचिंग करने के लिए बेस्ट स्थान। Best NDA Coaching in Lucknow

अगर आप लखनऊ में रहते और आप ने भी सपना देखा है कि आप भारतीय सेना में शामिल हो और आप NDA की परीक्षा को clear करना चाहते है तो उसके लिए आपको काफी पढ़ाई और मेहनत करनी होगी। लेकिन इसके साथ साथ आपको एक सही guidence की भी यहाँ जरूरत पड़ने वाली है क्योकि बिना सही guidence के NDA को क्लियर करना काफी मुश्किल होता हैं। जिसके लिए बहुत से बच्चे अपनी 12 की परीक्षा खत्म होने के तुरंत बाद NDA की तैयारी करने के लिए coaching join Nda Coaching in Lucknow कर लेते है और कुछ तो अपनी पढ़ाई के साथ साथ NDA की तैयारी भी करते रहते है।

ऐसे तो लखनऊ में बहुत से कोचिंग सेंटर है जहाँ पर join करके आप NDA की तैयारी कर सकते है लेकिन हम आपको कुछ बेहतरीन कोचिंग सेंटर के बारे में बताते है जिनको आप consider कर सकते है।

1. Warrior defense academy

2. Centurion Defence Academy

Target defence academy
Centurion Defence Academy 

3. Target Defence academy

Target defence academy
Target defence academy

4. Shield Defence Academy

Shield Defence Academy
Shield Defence Academy

5. Pathfinder Defence Academy

Pathfinder Defence Academy
Pathfinder Defence Academy

6. Bharat Defence Academy

Bharat Defence Academy
Bharat Defence Academy

7. Defence Career Academy

Defence Career Academy
Defence Career Academy

8. Mjs Defence Academy

Mjs Defence Academy
Mjs Defence Academy

9. JB Mall Defence Academy

JB Mall Defence Academy
JB Mall Defence Academy

10. Cavalier India Lucknow

Cavalier India
Cavalier India

NDA की परीक्षा में बैठने के लिए और NDA में शामिल होने के लिए क्या मापदंड देखे जाते है।

अगर आप NDA की परीक्षा का फॉर्म भरने जा रहे यही तो ये आपके लिए काफी जरूरी है कि क्या आप इन मापदंडों पर खड़े उतरे।

  • सबसे पहले तो कैंडिडेट जो भारत का नागरिक होना चाहिए।
  • जो भी कैंडिडेट भारतीय सेना के लिए आवेदन देना चाहते है उनको किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वी पास की होनी चाहिए तथा जो भी विद्यार्थी अभी 12वीं कक्षा पढ़ रहा है वो भी इस परीक्षा को दे सकता है।
  • कैंडिडेट शादीशुदा नही होना चाहिए।
  • यदि कैंडिडेट वायु सेना या नौ सेना में जाना चाहता है तो उसके लिए स्टूडेंट के पास 12वीं में (PCM) भौतिक विज्ञान (Physics) , गणित (Mathematics) तथा रसायन विज्ञान (Chemistry) विषयों से पास किया होना जरूरी है। तभी इन दो विभागों में चुने जा सकते है।
  • कैंडिडेट के शरीर पर किसी भी प्रकार का टैटू बनवाया हुआ नही होना चाहिए।
  • कैंडिडेट की हाइट कम से कम 157 सेंटीमीटर होनी चाहिए। या इससे अधिक भी हो चलेगा लेकिन यदि इससे कम हुआ तो उसको इसमे शामिल नही किया जाएगा और वो रिजेक्ट हो जाएगा।
  • कैंडिडेट को शारीरिक और मानसिक रूप से फिट होना चाहिए।

NDA परीक्षा पास करने के लिए कौन से subjects पढ़ना जरूरी है।

अब ऐसे भी बहुत से छात्र है जो कि NDA की तैयारी खुद ही करते है या करना चाहते है तो ऐसे छात्रों को NDA के syllabus का ज्ञान होना बहुत जरूरी है क्योंकि यदि उनको syllabus के बारे में नही पता होगा तो वो अपनी तैयारी कैसे करेंगे। तो आपको बताते है NDA की परीक्षा के दौरान किन चीज़ों में से प्रश्न पूछे जाते है।

NDA syllabus- NDA की syllabus के मुख्य दो भाग होते है जिनमे से प्रश्नों को पूछा जाता है

गणित (Math)

  • बीजगणित (algebra)
  • समाकलन गणित (integral calculus)
  • त्रिकोणमिति(trigonometry)
  • वेक्टर बीजगणित(vector algebra)
  • मैट्रिक्स एंड डिस्ट्रमेंट्स(Matrix and Instruments)
  • ज्यामिति(geometry)
  • सांख्यिकी और संभावना(Statistics and Probability)
  • अंतर कलन(differential calculus)

सामान्य योग्यता (General Ability Test)

  • अंग्रेज़ी (English)
  • जीके (G.k)
  • सामान्य विज्ञान (General science)
  • इतिहास (History)
  • अर्थशास्त्र (Economics)
  • भूगोल (Geography)
  • रसायन विज्ञान (Chemistry)
  • भौतिक विज्ञान (Physics)
  • करेंट अफेयर्स (Current affairs)